अमेरिका में हवाईजहाज की भिड़ंत हेलीकॉप्टर से, 60 की मौत !

अमेरिका में राजधानी वाशिंगटन के पास अमेरिकन एयरलाइंस के विमान और सेना के हेलीकॉप्टर की टक्कर से हुए हादसे में किसी के भी जिंदा बचे होने की उम्मीद नहीं है।अग्निशमन विभाग के अधिकारी अब बचाव के बाद रिकवरी अभियान में जुट गए हैं। वहीं इस दौरान एयरलाइंस के जेट से टकराने वाले हेलीकॉप्टर का मलबा भी बरामद हुआ है।
वाशिंगटन के पास रोनाल्ड रीगन राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरते समय 60 यात्रियों और चार चालक दल के सदस्यों को ले जा रहा अमेरिकन एयरलाइंस का विमान सेना के हेलीकॉप्टर से टकरा गया। इसके बाद पोटोमैक नदी के बर्फीले पानी से बचाब अभियान के दौरान कम से कम 28 शव निकाले गए। वहीं इस हादसे पर अमेरिकन एयरलाइंस के प्रमुख ने कहा कि ‘हमें नहीं पता कि’ टक्कर से पहले सैन्य हेलीकॉप्टर यात्री जेट के रास्ते में क्यों आ गया। एपी की रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि यह अमेरिका के लिए ‘दुख की घड़ी’ है क्योंकि डीसी विमान की हवा में हुई टक्कर में कोई भी जीवित नहीं बचा है।