US से 119 अवैध प्रवासियों को लेकर आज अमृतसर उतरेगा विमान

अमेरिका से 119 अवैध प्रवासियों को लेकर एक विमान शनिवार (15 फरवरी, 2025) की रात अमृतसर हवाई अड्डे पर उतरेगा. यह दूसरी बार होगा, जब डोनाल्ड ट्रंप के पिछले महीने अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद भारतीयों को निर्वासित किया जाएगा. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि विमान के शनिवार रात करीब 10 बजे हवाई अड्डे पर उतरने की उम्मीद है.

निर्वासित किए गए 119 लोगों में से 100 लोग सिर्फ पंजाब और हरियाणा से हैं. इनमें पंजाब के 67, हरियाणा के 33, गुजरात के आठ, उत्तर प्रदेश के तीन, गोवा, महाराष्ट्र और राजस्थान के दो-दो, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर का एक-एक नागरिक है.
प्रयागराज: महाकुंभ के सेक्टर 18 और 19 के बीच कई पंडालों में लगी आग, मौके पर पहुंचीं फायर ब्रिगेड की गाड़ियां
प्रयागराज महाकुंभ मेला क्षेत्र के क्षेत्र के सेक्टर 18 और 19 के बीच शनिवार को कई पंडालो में आग लग गई. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां रवाना हो गई हैं. फिलहाल इस घटना में कोई हताहत नहीं है. आग लगने की वजह का अभी पता नहीं चला है