पीएम इसी महीने मिलेंगे ट्रंप से, अमेरिका में जाकर करेंगे बात !

एम मोदी 12-13 फरवरी को करेंगे अमेरिका का दौरा, होगी डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात

फ्रांस के राष्ट्रपति के निमंत्रण पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10-12 फरवरी तक फ्रांस के दौरे पर रहेंगे. पीएम यहां एआई शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता करेंगें, जिसमें अमेरिकी उपराष्ट्रपति और चीन के उप प्रधानमंत्री समेत कई देश के राष्ट्राध्यक्ष पहुंचेंगे. पीएम मोदी 10 फरवरी की शाम को पेरिस पहुंचेंगें, जहां वह फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों की ओर से आयोजित डिनर में शामिल होंगे. इसके बाद पीएम मोदी अमेरिका का दौरा भी करेंगे.
यूएस के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के न्योते पर पीएम मोदी 12-13 फरवरी को अमेरिका के आधिकारिक दौरे पर होंगे. ट्रंप के दूसरी बार शपथ लेने के बाद पीएम मोदी का यह पहला दौरा होगा. नये प्रशासन के आने के तीन हफ्ते के अंदर ही पीएम मोदी को अमेरिका दौरे के लिए आमंत्रित किया गया था, जो दोनों देशों के बीच के मजबूत संबंधों को दिखाता है.