उत्तरकाशी टनल में 25 मीटर ड्रिलिंग बाकी: NDRF मजदूरों को निकालेगी
- By rakesh --
- 22 Nov 2023 --
- comments are disable
उत्तरकाशी टनल में 25 मीटर ड्रिलिंग बाकी: 60-70 मीटर लंबा पाइप डाला जाएगा, NDRF की टीम इसी से अंदर जाकर मजदूरों को निकालेगी
उत्तराखंड के उत्तरकाशी की सिल्कयारा टनल में 11 दिन से फंसे 41 मजदूरों के जल्द बाहर निकलने की उम्मीद नजर आ रही है। टनल के एंट्री पॉइंट से अमेरिकी ऑगर मशीन करीब 40 मीटर तक ड्रिलिंग कर चुकी है। अब लगभग 25-30 मीटर की ड्रिलिंग बाकी है। इसके आज शाम या कल तक पूरा होने की उम्मीद है।
रेस्क्यू ऑपरेशन को मिली सफलता को देखते हुए सिलक्यारा में 40 एंबुलेंस मंगवाई हैं। इनमें अतिरिक्त ऑक्सिजन सिलेंडर रखे जाएंगे। घटनास्थल पर जनरल फिजिशियन, फार्मासिस्ट, मनोचिकित्सक भी मौजूद हैं।
रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा होने की स्थिति में जिला अस्पताल चिल्यानीसौड़, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उत्तरकाशी और ऋषिकेश एम्स को अलर्ट मोड पर रखा गया है। किसी की तबीयत ज्यादा खराब हुई तो उसे एयरलिफ्ट कर ऋषिकेश एम्स पहुंचाया जाएगा।
मजदूरों को निकालने के लिए NDRF का रेस्क्यू प्लान भी तैयार है। सिलक्यारा एंड से टनल पूरी बनने पर NDRF टीम रेंगते हुए अंदर जाएगी और एक स्केट्स वाली ट्रॉली से मजदूरों को बाहर खींचा जाएगा। किसी को घबराहट न हो इसके लिए टनल में लाइट भी लगाई जाएगी।
- landslide in uttarkashi tunnel
- tunnel accident in uttarkashi
- tunnel collapse in uttarkashi
- uttarkashi
- uttarkashi news
- uttarkashi silkyara tunnel landslide
- uttarkashi tunnel
- uttarkashi tunnel accident
- uttarkashi tunnel collapse
- uttarkashi tunnel collapse news
- uttarkashi tunnel ground report
- uttarkashi tunnel hadsa
- uttarkashi tunnel leakage
- uttarkashi tunnel news
- uttarkashi tunnel news live
- uttarkashi tunnel news today
- uttarkashi tunnel rescue