शराब दुकाने कहीं कोरोना दुकान न बन जाए!

कोविद १९ की जंग, ये शराब दुकाने कमजोर न कर दे!

देश में लॉकडाउन के दौरान पूरी तरह से बंद रही शराब दुकानें, झारखण्ड को छोड़ अब खुलने लगी हैं और जगह-जगह पर दुकानों के सामने लोगों की लम्बी -लम्बी क़तारें देखी जा रही हैं. ऐसे में ये बात सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है की कोविद १९ की जुंग लड़ रहे पुरे देश और राज्य को ये शराब दुकाने कमजोर न कर दे

शराब ख़रीदने के लिए क़रीब एक किलोमीटर से भी लंबी कतार

सरकार ने पहले एक आदेश जारी कर सवेरे नौ बजे से लेकर शाम से साढ़े छह बजे तक शराब की दुकानों को खुलने की इजाज़त दे दी थी. शराब की दुकानें अभी खुलीं भी न थीं। कि शराब ख़रीदने के लिए क़रीब एक किलोमीटर से भी लंबी कतार लग गई। .शराब की दुकान के सामने कतार कई इलाक़ों में पुलिसकर्मी लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करने के बारे में समझाते नज़र आए। पुरे देश में कमोबेश ऐसी ही स्तिथि नज़र आये कई इलाक़ों में पुलिसकर्मीयो को हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा।
दिल्ली के कश्मीरी गेट पर शराब दुकान के सामने धक्का मुक्की और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों को नज़रंदाज़ करने पर पुलिस को लाठीचार्ज तक करना पड़ा। जिससे कई लोगोँ को मामूली चोट भी आये है
राजधानी दिल्ली के अलावा छत्तीसगढ़ में शराब की दुकानें खुलने के बाद लोगों की दुकानों के बार भारी भीड़ देखी गई. यहां कंटेनमेंट ज़ोन के अलावा दूसरे इलाक़ों में सरकार ने शराब की दुकानें खोल दी हैं.
कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में भी शराब की दुकानों के सामने लोगों की भीड़ देखी गई.

आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो ट्वीट किया और लिखा, “पहले से इस बात की जानकारी थी कि शराब की दुकानें खुलेंगी तो भीड़ जमा हो जाएगी, लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच प्रशासन ने इसके लिए कोई ख़ास इंतज़ाम नहीं किए हैं.”

सबरंग कोरोना अपडेट

4 मई 2020 दोपहर तीन बजे तक पूरी दुनिया में 3581870 लोगों के कोविद 19 से संक्रमित हो चुके है. इनमें अबतक 1159500 लोग कोविड-19 से पूरी तरह ठीक हो चुके हैं,  लगभग 248555  लोगों की अभी तक भी इस वायरस से मौत हुई हैं.

सबरंग समाचार की आप से अपील

कोरोना का कोई इलाज नहीं इसलिए घर में रहें सुरक्षित रहें सोशल डिस्टेंसिंग बना कर रहे

 

  • ख़ुद का बचाव ही दूसरों का बचाव है
  • सोशल डिस्टेंसिंग का करें अनुपालन
  • कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा घटायें
  • हाथों को साबुन से धोना रखें याद
  • खांसी बुखार या सांस लेने में तकलीफ हो तो डॉक्टर से तुरंत संपर्क करें
  • ध्यान रखें, लापरवाही न करें।
  • ★ ज़िला कंट्रोल रूम-1950
  • ★ हेल्पलाइन नंबर-1075,181
  • ★ टोल फ्री चिकित्सकीय सलाह-104
  • ★ टोल फ्री एंबुलेंस सेवा- 108
  • ★ अंतरराष्ट्रीय कॉल सेंटर-11-23978046
  • ★ DPM-9431103012
  • ★ Epidemiologist-0651-221561
  • & 7903782859