अमेरिका ने चीन पर 104 फीसदी Tariff लगा ही दिया

अमेरिका ने चीन पर 104 फीसदी Tariff लगा ही दिया

अमेरिका और चीन के बीच रिश्तों में और खटास बढ़ती जा रही है। अमेरिका ने आज (08 अप्रैल) चीन पर 104 फीसदी टैरिफ लगाने का एलान कर दिया है। चीन पर नया बढ़ा हुआ टैरिफ कल यानी 9 अप्रैल से लागू होगा।
बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से अतिरिक्त 50 प्रतिशत टैरिफ चीन पर लगाने की धमकी दिए जाने पर बीजिंग ने मंगलवार को पलटवार किया। उसने यह वादा किया कि वह अमेरिका के इस ब्लैकमेल का मुकाबला करेगा और इसे अंजाम तक ले जाएगा।