रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) की आज 45वीं एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) हो रही है। इसमें इनवेस्टर्स और एनालिस्टों को बड़ी घोषणाओं की उम्मी

रिलायंस की AGM, दिवाली तक 5G सर्विस लॉन्च करेगी रिलायंस !

दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता से शुरुआत

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) की आज 45वीं एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) हुई। इसमें इनवेस्टर्स और एनालिस्टों को बड़ी घोषणाओं की उम्मीद थी। मीटिंग में मुकेश अंबानी ने बताया कि 5G की शुरुआत चार मेट्रो सिटी दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता से दिवाली तक होगी। 2023 तक पूरे भारत में 5G सर्विस मिलने लगेगी

2021 की मीटिंग में रिलायंस ने ग्रीन एनर्जी में एंट्री का ऐलान किया था। यह लगातार तीसरा साल होगा जब AGM वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आयोजित की जा रही है। RIL के चेयरमैन मुकेश अंबानी इस मीटिंग को संबोधित कर रहे थे।