CBSE ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा को किया रद्द, SC में हुई सुनवाई
- By admin --
- 25 Jun 2020 --
- comments are disable
नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट में सीबीएसई बोर्ड की कक्षा 12वीं और कक्षा 10वीं की बची परीक्षाओं के आयोजन को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई हुई।
इस दौरान सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि CBSE ने 1 से 15 जुलाई को होने वाली 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को रद्द करने का फैसला किया है।
मामले की सुनवाई जस्टिस एएम खानविल्कर की अध्यक्षता वाली बेंच कर रही थी। सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के मामले के बाद आईसीएसई बोर्ड परीक्षा की सुनवाई शुरु हुई, जिसे शुक्रवार सुबह 10.30 बजे तक के लिए टाल दिया गया है।
नोटिफिकेशन कल, ICSE की सुनवाई शुरु
सुप्रीम कोर्ट में सीबीएसई बोर्ड की 10वीं एवं 12वीं की परीक्षाओं की सुनवाई समाप्त हो गयी है और अब ICSE मामले की सुनवाई हो रही है।
हालांकि, सीबीएसई बोर्ड की तरफ से कहा गया कि 12वीं के लिए बची परीक्षाओं का आयोजन Covid-19 की स्थिति नियंत्रित होने के बाद उन छात्रों के लिए किया जा सकता है जो इंटर्नल एसेसमेंट के अंकों के आधार पर मिले अंकों से संतुष्ट नहीं होंगे और 12वीं के बचे पेपर देने के विकल्प का चुनाव करेंगे।