अमेरिका में खेला होबे ..बाइडेन की जगह मिशेल ओबामा बन सकती हैं उम्मीदवार !

अमेरिका में भी खेला होबे… बाइडेन की जगह मिशेल ओबामा बन सकती हैं राष्ट्रपति उम्मीदवार

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को अगले राष्ट्रपति चुनाव में उम्मीदवार बनाया जाए या नहीं इस पर अमेरिका में रस्साकसी जारी है. राष्ट्रपति बाइडेन के परिवार और करीबियों का मानना है कि बाइडेन उम्मीदवार बने रहेगें जबकि डेमोक्रेट पार्टी के शीर्ष नेतृत्व एवं समर्थकों में इसे लेकर मतभेद हैं।

इस बीच अमेरिकी पत्रकार टकर कार्लसन के इस दावे से सनसनी मच गयी है कि पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा भी जो बाइडेन के समर्थन में नहीं है. इस बीच अमेरिका में एक सर्वे में बाइडेन की जगह मिशेल ओबामा का नाम प्रमुखता से सामने आया है. माना जा रहा है कि मिशेल ओबामा को लांच करने के लिए परदे के पीछे बड़े खेल चल रहा है।

50 फीसदी मत मिशेल के पक्ष में

सर्वे में शामिल लोगों में से 50 फीसदी लोगों ने मिशेल ओबामा के पक्ष में वोट देने की बात कही, जबकि 39 प्रतिशत लोग डोनाल्ड ट्रंप के पक्ष में थे. उपराष्ट्रपति कमला हैरिस समेत डेमोक्रेटिक पार्टी के संभावित दूसरे उम्मीदवार काफी पीछे हैं. इस सर्वे में यह भी दावा किया गया है कि पांच में से तीन लोगों ने कहा कि बाइडेन को चुनाव नहीं लड़ना चाहिए और आखिरी मौके पर किसी नये उम्मीदवार को उतारा जाना उचित रहेगा।