रांची : डायन बिसाही के शक में अधेड़ की हत्या, घटना हुई आम

  • डायन बिसाही के शक में अधेड़ की हत्या

  • घटनास्थल की खोजी कुत्ते से कराई गई जांच

  • लोगों को जागरूक करने की जरूरत

राज्य में एक बार फिर डायन बिसाही के शक में एक अधेड़ की हत्या कर दी गयी. घटना राजधानी रांची से सटे केना भिट्ठा गांव की है. घटना के बाद गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

राजधानी रांची से 20 किलोमीटर दूर केना भिट्ठा गांव में गुरुवार की रात डायन बिसाही को लेकर गांव के ही एक अधेड़ की हत्या कर दी गयी. घटना के बाद गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है. मृतक की पहचान 50 साल के बरगी मुंडा के रुप में की गई है.

जानकारी के मुताबिक देर रात अधेड़ को घर से निकाल कर बेहरमी से गला काट दिया गया. घटना की जानकारी मिलते ही बेड़ो पुलिस घटनास्थल पहुंच गई और मामले की तफ्तीश कर रही है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

आशंका जतायी जा रही है कि गांव के ही लोगों ने डायन बिसाही में हत्या की घटना को अंजाम दिया. घटनास्थल पर डॉग स्क्वाड की टीम से भी जांच करायी गयी.

डायन बिसाही के नाम पर बीते 15 सितंबर को भी एक दंपत्ति की हत्या कर दी गई थी. इलाके में जागरूकता के अभाव में इस तरह की घटना आम हो गई है.

घटना से मृतक के घर मे मातम का माहौल है. बहरहाल डायन बिसाही के मामले में सरकार को सजग होना होगा…. जनजागरूकता के साथ-साथ दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जरूरत है, तभी ऐसे जघन्य घटना पर लगाम लग सकेगा.