रांचीःदीपिका की हल्दी की रस्म कल, धौनी सहित कई वीवीआईपी हो सकते हैं शामिल

30 जून को पद्मश्री ओलिंपियन दीपिका कुमारी की शादी की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। 28 को हल्दी और 29 को मेंहदी की रस्म होगी। वहीं, मोरहाबादी स्थित वृंदावन बैंक्वेट हॉल में होने वाले विवाह समारोह को लेकर वाटर प्रूफ टेंट और लाइट लगाने का काम शुरू कर दिया गया है।

दीपिका ने बताया कि झारखंड के सभी ओलिंपियन और पद्मश्री अवार्डी को शादी का निमंत्रण कार्ड भेजा है। इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी डोला बनर्जी, पवन दीप सहित एक-दो दोस्तों को भी कार्ड भेजा है। दीपिका और अतनू की होने वाली शादी में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान धौनी के अलावा कई वीवीआईपी शरीक होंगे।

शादी को लेकर सिर्फ 50 कार्ड ही बांटे गए हैं। दीपिका ने आशंका जताई कि कोविड-19 की वजह से बाहर के सभी मेहमान रांची नहीं आ पाएंगे। इससे थोड़ी निरास भी दिखीं। फिर कहा कि परिस्थितियों को देखते हुए कुछ किया भी नहीं जा सकता।

हालात को देखते हुए कार्यकरम की पूरी व्यवस्था की जा रही है। समारोह के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा जाएगा। भोजना आदि बनाने से लेकर परोसने तक की पूरी व्यवस्था कोविड-19 से सुरक्षा को ध्यान में रखकर की जा रही है। स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से पूरा ध्यान रखा जा रहा है कि आने वाले किसी गेस्ट को कोई परेशानी न हो।