कृषि विधेयक के खिलाफ एनएसयूआई का काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन

  • एनएसयूआई ने कृषि बिल का किया विरोध
  • काली पट्टी बांधकर एनएसयूआई का प्रदर्शन
  • कृषि बिल किसानों के लिए काला कानूनःइंदरजीत

कांग्रेस छात्र संगठन  एनएसयूआई कृषि बिल के खिलाफ सड़क पर उतर आया है. मोदी सरकार के फैसले के खिलाफ  काली पट्टा लगा कर प्रदर्शन किया . इंदरजीत सिंह ने कृषि विधेयक को किसान और गरीब विरोधी बताया.

एनएसयूआई ने हटिया चांदनी चौक पर कृषि विधेयक का काली पट्टी बांधकर विरोध किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने जोरदार नारेबाजी की. एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष इंदरजीत सिंह ने कहा कि कृषि विधेयक एक काला कानून है जो अलोकतांत्रिक तरीक से पास कराया गया है. किसानों के लिए काला कानून है. पूंजीपति खेती पर कब्जा कर लेंगे और किसान मजदूर बनकर रह जाएंगे. उन्होंने कहा कि देश के अन्नदाता अकेले नहीं हैं, कांग्रेस उनके साथ खड़ी है.

इस मौके पर इंदरजीत सिंह, आरुषि वंदनां, नंदिनी गुप्ता, स्मिता एंथोनी, आकाश रजवार,सोमनाथ बाउरी, प्रिंस झा, अमन यादव, आदित्य शर्मा, आकाश कुमार, रोहित, अब्दुल, आमिर,प्रभात, पिंटू, नीतीश,चंदन और माणिक उपस्थित थे.