देवघरः तालाब भरे जाने का मामला पकड़ा तूल, जानिए हुआ क्या…?

जिला में मधुपुर थाना क्षेत्र के पसिया मौजा में तालाब भरे जाने का मामला सामने आया। इसका ग्रामीणों ने जमकर विरोध किया है। शुक्रवार को ग्रामीणों ने तालाब भरने का जमकर विरोध किया।

तालाब के आसपास के ग्रामीण लाठी डंडा लेकर तालाब में कराए जा रहे काम को बंद कराने पहुंचे। इसके बाद पुलिस को इसकी जानकारी दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर काम बंद कराया और दोनों पक्षों को जमीन के दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा।

 पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों से जमीन के कागजात की मांग की गई है। जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी, फिलहाल काम को बंद करा दिया गया है।

ग्रामीणों ने थाना में शिकायत कर बताया कि वर्षों से उस तालाब से खेतों में पानी पटाया जाता है, मवेशी भी तालाब का ही पानी पीते हैं और आसपास के लोग भी इस तालाब का पानी रोजमर्रा के काम के लिए करते हैं, लेकिन कुछ लोग इस तालाब को जबरन भरने की कोशिश कर रहे हैं।

इस वाकये को लेकर गांव में काफी तनाव है, खासकर दोनों पक्षों में काफी तनातनी देखी जा रही है।  पुलिस ने मामले में हस्तक्षेप करते हुए काम तो बंद करा दिया है और मामले की गंभीरता को भांपते हुए दोनों पक्षों से दस्तावेज की मांग की है, जबकि पुलिस ने ग्रामीणों को भरोसा दिया है कि किसी भी हाल में तालाब को बंद करने नहीं दिया जाएगा।