रहिए तैयार, कैलाश-मानसरोवर यात्रा फिर से शुरू !

सबरंग डेस्क

इस वर्ष गर्मियों में कैलाश मानसरोवर यात्रा पर जा सकेंगे भारतीय। भारत और चीन के बीच इस तरह के समझौते को लेकर चर्चा तेज हो गई है। माना जा रहा है कि इस वर्ष इसपर दोनों देश बेहतर ढंग से यात्रा को सफल बनाने की पहल करेंगे। विदेश मंत्रालय की ओर से मिली जानकारी के अनुसार इसके लिए विचार किया जाएगा कि कैसे इस यात्रा के लिए तैयारी की जा सकेगी।

सूत्र बताते हैं कि दोनों पक्षों ने सिद्धांतत: सीधी हवाई सेवा को फिर से शुरू करने, हाइड्रोलॉजिकल डाटा की प्रदानदोबारा शुरू करने और त्रांस- सीमा नदियों की बहाली विचारधारा पर सहमति बनती नजर आ रही है।

मिली जानकारी के अनुसार कैलाश मानसरोवर यात्रा को फिर से शुरू करने का निर्णय लेने के अलावा, दोनों पक्षों पर प्रस्तावित प्रावधान और अन्य सहयोग से संबंधित त्रांस-सीमा नदियों के मुद्दे पर चर्चा करने के लिए भारत-चीन विशेषज्ञ स्तरीय तंत्र की शीघ्र बैठक पर सहमत हो गए है।