झारखंडियों को लगा बिजली का झटका, बढ़े दर
- By rakesh --
- 28 Feb 2024 --
- comments are disable
रांची। झारखंड के बिजली उपभोक्ताओं को बिजली का करंट लगा है। बिजली की दरें बढ़ने के साथ ही अब झारखंड के उपभोक्ताओं को बिजली के लिए अधिक पैसे देने होंगे। शहरी उपभोक्ताओं की तुलना में ग्रामीण उपभोक्ताओं पर अधिक बोझ पड़ा है। ग्रामीण उपभोक्ताओं के फिक्स्ड चार्ज में भी वृद्धि हुई है।
बता दें कि झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग ने राजधानी रांची में 28 फरवरी, 2024 (बुधवार) को वर्ष 2023-2024 के लिए बिजली टैरिफ की घोषणा की है। नए टैरिफ के अनुसार अब शहरी क्षेत्र के उपभोक्ताओं को प्रति यूनिट 35 पैसे और ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ताओं को प्रति यूनिट 50 पैसे अधिक का भुगतान करना होगा।
शहरी उपभोक्ताओं से अधिक मार ग्रामीण उपभोक्ताओं की जेब पर
झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग (Jharkhand State Electricity Regulatory Commission) की ओर से घोषित नई दरों के अनुसार शहरी उपभोक्ताओं की तुलना में ग्रामीण उपभोक्ताओं पर अधिक भार डाला गया है। पहले ग्रामीण उपभोक्ता 5.80 रुपए प्रति यूनिट की दर पर भुगतान करते थे, लेकिन अब उन्हें 50 पैसे अधिक यानी 6.30 रुपए प्रति यूनिट की दर पर भुगतान करना होगा।
फिक्स्ड चार्ज के मामले में भी ग्रामीण उपभोक्ताओं पर अधिक बोझ डाला गया है। शहरी क्षेत्र के उपभोक्ताओं के लिए फिक्स्ड चार्ज में जहां कोई परिवर्तन नहीं किया गया है, वहीं ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ताओं के लिए फिक्स्ड चार्ज में 50 प्रतिशत की वृद्धि कर दी गई है।
शहरी क्षेत्र के उपभोक्ता 6.30 रुपए की दर से कर रहे थे भुगतान
शहरी क्षेत्र के उपभोक्ताओं के लिए बिजली की दरों में 35 पैसे प्रति यूनिट की वृद्धि की गई है। पहले शहरी क्षेत्र के उपभोक्ता 6.30 रुपए प्रति यूनिट की दर पर भुगतान कर रहे थे, लेकिन अब उन्हें 6.65 रुपए प्रति यूनिट की दर पर भुगतान करना होगा। हालांकि शहरी उपभोक्ताओं के लिए फिक्स्ड चार्ज में कोई वृद्धि नहीं की गई है।
बता दें कि जेबीवीएनएल ने नए टैरिफ में घरेलू उपभोक्ताओं की बिजली की दरों में 2.30 रुपए प्रति यूनिट वृद्धि करने का प्रस्ताव रखा था। जेबीवीएनएल के प्रस्ताव के अनुसार घरेलू उपभोक्ताओं को बिजली के लिए 8.60 रुपए प्रति यूनिट का भुगतान करना पड़ता। लेकिन आयोग ने इसे मानने से इंकार कर दिया।
- bijli bill per unit rate in jharkhand
- bijli bill per unit rate in jharkhand 2022
- bijli bill per unit rate in jharkhand 2023
- electricity bill per unit rate in jharkhand
- jharkhand bijli bill
- jharkhand bijli bill check kaise kare
- jharkhand bijli bill kaise check kare
- jharkhand bijli bill online payment
- jharkhand bijli new connection online
- jharkhand me bijli bill free
- jharkhand me bijli free
- jharkhand me bijli unit rate
- ranchi me bijli bill per unit rate