खुशखबरी! बिहार से खूब उंड़ेंगे जहाज. बनेंगे छह एयरपोर्ट

खुशखबरी! बिहार के इन 6 जिलों में बनेंगे एयरपोर्ट

बिहार के लिए बड़ी खुशखबरी है। केंद्र सरकार ने राज्य में 6 नए एयरपोर्ट बनाने को मंजूरी दे दी है। ये एयरपोर्ट मधुबनी, मुजफ्फरपुर, वाल्मीकि नगर, वीरपुर, सहरसा और मुंगेर में बनाये जाएंगे। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) की टीमें 22 से 27 मई तक सर्वे करेंगी और फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार करेंगी। हर एयरपोर्ट के लिए 25 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है, और निविदा प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। मुंगेर, वीरपुर, मधुबनी और मुजफ्फरपुर में सर्वे का काम शुरू हो चुका है। डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की साझा पहल है, जिससे बिहार में हवाई यात्रा की नई क्रांति आएगी। वहीं 29 मई को PM मोदी पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन करेंगे।