टैरिफ लगाकार अपना खजाना भर रहे ट्रंप

टैरिफ लगाकार अपना खजाना भर रहे ट्रंप, अमेरिकी राष्ट्रपति ने बताया रोज कितनी हो रही कमाई

ट्रंप के दुनियाभर के देशों पर टैरिफ लगाए जाने से नुकसान हो रहा हो लेकिन अमेरिका का खजाना खूब भर रहा है। इसकी जानकारी खुद ट्रंप ने दी है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को कहा कि अमेरिका टैरिफ से प्रतिदिन दो बिलियन डॉलर कमा रहा है।

उन्होंने व्हाइट हाउस में एक कार्यक्रम के दौरान बिना विवरण दिए यह टिप्पणी की। जनवरी में पदभार ग्रहण करने के बाद से ट्रंप ने अन्य देशों पर कई टैरिफ लगाए हैं।

ट्रंप ने कहा कि ट्रेजरी विभाग के अपने सामान्य खाते, संघीय सरकार के मुख्य परिचालन खाते में जमा और निकासी के दैनिक विवरण से पता चलता है कि सीमा शुल्क और कुछ उत्पाद शुल्क जमा इस महीने अब तक औसतन प्रतिदिन लगभग 200 मिलियन डॉलर रहे हैं। मार्च के लिए मासिक बजट विवरण गुरुवार को जारी किया जाएगा, जिसमें नवीनतम मासिक आंकड़े दिखाए जाएंगे।