कोलकाता: चर्चित हत्याकांड में ट्रेनी डॉक्टर दुष्कर्म और हत्या में दोषी करार !

कोलकाता: आरजी कर अस्पताल मामले में अदालत में सुनवाई पूरी कर ली गई।  कोर्ट ने ट्रेनी डॉक्टर के बलात्कार और हत्या मामले में मुख्य आरोपी संजय रॉय को  दोषी करार दिया है।  कोलकाता के सियालदह की सत्र अदालत ने माना संजय रॉय को दोषी है।  अब इस मामले पर सोमवार को सुनाई होगी और कार्ट दोषी संजय रॉय को सजा सुनाएगा।  कोर्ट ने जब ये फैसला सुनाया उस समय खचाखच भरी अदालत में पीड़िता के पिता भी मौजूद रहे।   कोर्ट का फैसला आते ही पिता फफक-फफक कर रोने लगे।
वहीं इस फैसले के बाद BJP और TMC नेताओं ने एक-दूसरे पर केस में राजनीति करने के आरोप लगाए हैं। पिछले पांच महीने से पूरे देश की नजर इस केस पर टिकी थी।  सियालदल स्टेशन पर उतरने वाले यात्री भी फैसले का इंतजार करते रहे।  कोर्ट के बाहर इंसाफ की न्याय करते हुए लोगों ने नारेबाजी भी की।  प्रदर्शनकारियों ने संजय रॉय को फांसी देने की मांग की।  पिछले साल 9 अगस्त को आरजी कर सरकारी अस्पताल के सेमिनार कक्ष में ट्रेनी महिला डॉक्टर मिली थी मृत । इसके बाद पूरे देश में जनाक्रोश भड़क गया था।  कोलकाता पुलिस से संबद्ध स्वयंसेवक संजय रॉय को इस अपराध में आरोपी बनाया था।   पुलिस ने उसे 10 अगस्त को गिरफ्तार किया था।   जिला एवं सत्र अदालत में इस मामले की सुनवाई 9 जनवरी को पूरी हुई।