अहले सुबह भूकंप के झटके से हिली दिल्ली, लोग निकले घरों से बाहर

दिल्ली-NCR में महसूस हुए भूकंप के तेज झटके, कई सेकंड तक डोली धरती, तीव्रता 4, लेकिन दहशत में आए लोग

दिल्ली एनसीआर में सोमवार सुबह भूकंप के तेज झटकों से बिल्डिंगें हिल उठी. भूकंप की तीव्रता इतनी तेज थी कि इमारतें ताश के पत्तों की तरह हिल उठीं. जैसे ही भूकंप आया, लोग डर के मारे घरों से बाहर निकल उठे. सुबह 5.36 बजे आए भूकंप की तीव्रता 4 बताई जा रही है. इससे हुए नुकसान के बारे में अभी पता नहीं चल पाया है।

भूकंप का पहला झटका इतना तेज था कि ऐसा लगा कि बिल्डिंग ढह जाएगी. लेकिन यह 4-5 सेकंड तक ही रहा. इसके बाद यह शांत हो गया. फिर धीमी मात्रा के आफ्टर शॉक आते रहे. इस भूकंप की वजह से नींद में सोए लोग अचानक हड़बड़ाकर जाग उठे और बिल्डिंग से बाहर भागे. सबसे ज्यादा घबराहट हाई राइज बिल्डिंगों में रहने वाले लोगों में देखी गई. काफी लोग भूकंप के बावजूद नीचे नहीं आ सके.

नई दिल्ली के आसपास था भूकंप का केंद्र

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, भूकंप का केंद्र नई दिल्ली के पास का इलाका था. वहां जमीन से 5 किमी नीचे भूकंप का केंद्र बताया जा रहा है. इसकी वजह से दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद, गुरुग्राम, सोनीपत, मेरठ, बुलंदशहर समेत आसपास के इलाके हिल उठे. खास बात ये थी कि भूकंप के साथ तेज आवाज आई थी, जिससे लोगों में घबराहट ज्यादा फैल गई. सड़क पर पैदल जा रहे लोगों को भी भूकंप का तेज झटका साफ महसूस हुआ.