अभिषेक का तूफानी शतक… वानखेड़े में चौके-छक्कों का अंबार !
- By rakesh --
- 03 Feb 2025 --
- comments are disable
अभिषेक का तूफानी शतक… वानखेड़े में चौके-छक्कों का अंबार, बाल-बाल बचा रोहित का महारिकॉर्ड
युवा विस्फोटक भारतीय बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने वानखेड़े स्टेडियम में तूफानी बैटिंग दिखाई और मात्र 37 गेंदों में शतक पूरा कर इतिहास रच दिया. 24 साल के इस बल्लेबाज ने मैदान के चारों तरफ चौके और छक्के बरसाए और इंग्लैंड के गेंदबाजों की जमकर बखिया उधेड़ी। उनकी टी20 इंटरनेशनल करियर की यह दूसरी सेंचुरी है. ओपनिंग करने उतरे अभिषेक शर्मा इंग्लैंड के गेंदबाजों पर बुरी तरह टूट पड़े. उन्होंने शुरुआत से ही चौके-छक्के बरसाने का सिलसिला जारी रखा और पारी के 11वें ओवर में अपना शतक पूरा कर लिया.
अभिषेक का 37 गेंदों में शतक
इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. अभिषेक शर्मा ने मेहमान टीम के फैसले को धता बताते हुए तूफानी शतक ठोका. अपनी 50 गेंदों में खेली 135 रनों की आतिशी पारी में 13 छक्के और 7 छक्के शामिल रहे. इंग्लैंड को पारी के 18वें ओवर में उनका विकेट हाथ लगा. उन्होंने शतक पूरा करने से पहले सिर्फ 17 गेंदों में फिफ्टी बनाई, जो इस फॉर्मेट में भारतीय क्रिकेट इतिहास की दूसरी सबसे तेज फिफ्टी है. युवराज सिंह के नाम 12 गेंदों में सबसे तेज अर्धशतक पूरा करने का रिकॉर्ड दर्ज है.
बाल-बाल बचा रोहित का महारिकॉर्ड
अभिषेक, रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ने के करीब थे, लेकिन 10वें ओवर में आदिल राशिद की कुछ डॉट बॉल के कारण वह इससे चूक गए. बता दें कि अभिषेक भारत के लिए इस फॉर्मेट में दूसरे सबसे तेज शतक ठोकने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. यह रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम है, जिन्होंने दिसंबर 2017 में श्रीलंका के खिलाफ 35 गेंदों में सेंचुरी पूरी कर इतिहास रचा था.
हालांकि, अभिषेक ने 17 गेंदों पर घरेलू मैदान पर किसी भारतीय द्वारा सबसे तेज अर्धशतक लगाया, जिससे उन्होंने अक्टूबर 2022 में गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सूर्यकुमार यादव के 18 गेंदों पर बनाए गए अर्धशतक को पीछे छोड़ दिया. टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड एस्टोनिया के साहिल चौहान के नाम है, जिन्होंने जून 2024 में हैप्पी वैली ग्राउंड में साइप्रस के खिलाफ 27 गेंदों पर शतक बनाया था.
भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज
रोहित शर्मा – 35 गेंदें vs श्रीलंका, दिसंबर 2017
अभिषेक शर्मा – 37 गेंदें vs इंग्लैंड, फरवरी 2025
संजू सैमसन – 40 गेंदें vs बांग्लादेश, अक्टूबर 2024
तिलक वर्मा – 41 गेंदें vs दक्षिण अफ्रीका, नवंबर 2024
सूर्यकुमार यादव – 45 गेंदें vs श्रीलंका, जनवरी 2023
- Cricket
- cricket bowled
- cricket cardio
- cricket fails
- cricket fixtures
- cricket highlights
- cricket kit
- cricket live
- cricket match
- cricket revenge wicket
- cricket shorts
- cricket shot
- cricket shots
- cricket video
- cricket world
- cricket world cup
- gbb cricket
- gbb cricket channel
- gbb cricket telugu
- international cricket council
- live cricket
- live cricket match
- live cricket match today
- men's cricket
- women cricket
- women's cricket