रांची: लालू प्रसाद की कोरोना जांच रिपोर्ट आज आने की संभावना

रांची के रिम्स स्थित पेइंग वार्ड में भर्त्ती आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद की कोरोना जांच रिपोर्ट आज देर शाम तक आने की संभावना है। बताया गया है कि लालू प्रसाद में कोरोना के कोई लक्षण नहीं है, पर उनके एक सेवादार को सर्दी और खांसी होने पर सैंपल लिया गया।लालू प्रसाद के साथ उनके तीन सेवादारों की सैंपल भी जांच के लिए भेजी गयी है।

रिम्स में जिस प्रकार से पिछले कुछ दिनों से कोविड वार्ड में मरीजों की संख्या बढ़ रही है, ऐसे में लालू प्रसाद यादव का कोविड जांच कराना जरूरी माना गया है. लालू प्रसाद यादव और उनके साथ रहने वाले तीन सेवादारों की भी कोरोना वायरस जांच कराई गई है, जिनकी रिपोर्ट ज देर शाम तक आने की संभावना है।

सुरक्षा के दृष्टिकोण से लालू प्रसाद यादव का कोविड टेस्ट कराया गया है. मालूम हो कि रिम्स में भर्ती लालू यादव के पेइंग वार्ड के बगल में कोविड वार्ड बनाया गया है. जिस वजह से लालू प्रसाद यादव के परिवार वालों ने भी कई बार आपत्ति दर्ज कराई थी. बता दें कि लालू प्रसाद यादव का रांची के रिम्स में इलाज चल रहा है।