रांचीः सत्ता परिवर्तन की आशंका पर बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने

मध्य प्रदेश के सत्ता परिवर्तन के बाद राजस्थान सरकार भी हिचकोले खाना शुरु हो गया है। राजस्थान सरकार के डिप्टी सीएम ने सीएम के खिलाफ बगावती सुर बुलंद कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार सचिन पायलट ने अपने समर्थक विधायकों के साथ सरकार को अल्पमत में लाने कोशिश कर रही है।

वहीं सीएम अशोक गहलोत 102 विधायकों को परेड कराकर सरकार को स्थिर करने की कोशिश कर रहें है लेकिन इनसब के बीच झारखंड में राजनीति अपने चरम पर पहुंच गई है। बीजेपी और कांग्रेस के बीच वाक्य युद्ध शुरु हो गया  है।राजस्थान में गहलोत सरकार पर मडंरा रहे सियासी बादल पर झारखंड प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता आलोक दुबे ने कहा कि बीजेपी हमेशा खरीद-फरोख्त करके सरकार बनाती है। चुनाव परिणाम कुछ भी हो, लेकिन बीजेपी सरकार बनाने के होड़ में लगी रहती है।

जिसका उदाहरण कई राज्य में देखने को मिल रहा है। वहीं सचिन पायलट को सिंधिया से मिलने के सवाल पर कहा की मिलना जुलना और बात करना व्यक्तिगत हो सकता है इसे राजनीति से जोड़कर देखना गलत है साथ ही राजस्थान में कांग्रेस की सरकार सुरक्षित है और मुख्यमंत्री गहलोत काफी सुलझे हुए व्यक्ति हैं।

वहीं इस बीजेपी विधायक सीपी सिंह ने एक बार फिर कांग्रेस पर जोरदार हमला करते हुए कहाकि जब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल उर्फ पप्पू को महत्त्व को हमारी पार्टी महत्व नहीं देती तो बाकी यहां के कांग्रेसी कितने पानी अंदाजा लगाया जा सकता है। जब  सत्ता के लिए कांग्रेसी परिवार खुद बगावत कर रही है तो इस मामले में बीजेपी क्या करेगी।

उन्होंने कहाकि आप ठीक रहेंगे कोई भी ठीक रहेगा और कोई पार्टी ठीक रहेगी तो दूसरा कोई क्या कर सकता है। यह तो कांग्रेसियों का चरित्र है आपस में लड़ेंगे सत्ता के लिए लूट के लिए और तमाम दोष बीजेपी को देंगे।