सड़क हादसा : बची झारखंड के पूर्व मंत्री की जान !

पूर्व मंत्री राजा पीटर सड़क हादसे में बाल-बाल बच गए।

राॅंची-टाटा मार्ग पोड़ाडीह कांची पुल के पास राजा पीटर की एक्सयूवी गाड़ी को एक कंटेनर ने टक्कर मार दी। राजा पीटर ने बताया कि वे दिवड़ी स्थित अपने होटल से एसबीआई बैंक बुंडू जा रहे थे। जब वे कांची पुल के पहले सिंगल लेन में एंट्री किये, तो सामने से आ रही कंटेनर ने टक्कर मार दी। इस घटना में एक्सयूवी का ड्राइवर एक तरफ से क्षतिग्रस्त हो गया। लेकिन गनिमत रही कि किसी को कोई चोट नहीं आयी। पुलिस ने कंटेनर के चालक और खलासी को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ कर रही है।