यमुना से निकाला गया 1300 मिट्रिक टन कचरा

यमुना से निकाला गया 1300 मिट्रिक टन कचरा

दिल्ली की भाजपा सरकार यमुना नदी की सफाई के काम में जुट गई है. बीते कुछ दिनों से सफाई का काम शुरू हो चुका है. खुद दिल्ली सरकार के मंत्री परवेश वर्मा ने बुधवार को यमुना की सफाई अभियान का निरीक्षण किया और दावा किया कि जल्द ही यह नदी चमचम चमकने लगेगी.प्रवेश वर्मा ने कहा कि बीते 10 दिनों से यमुना की सफाई का काम चल रहा है. इस दौरान 1300 मिट्रिक टन कचरा निकाला जा चुका है. नदी में फेरी चलाया जाएगा. इसके लिए जल्द ही एमओयू साइन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि यमुना की सफाई के काम पर सीधे पीएम नरेंद्र मोदी और पीएमओ की नजर है. उन्होंने बुधवार को यमुना सिग्नेचर ब्रिज से आईटीओ छठ घाट और ओखला बैराज तक यमुना की सफाई का निरीक्षण किया.