पटना जंक्शन पर युवक की धू-धू कर जलकर मौत, रेलवे प्रशासन पर सवाल !

 

पटना : पटना जंक्शन पर शनिवार को पश्चिमी फुट ओवर ब्रिज से एक युवक अचानक कूद गया. रेलवे ट्रैक पर गिरने से पहले वह 25000 वोल्ट के बिजली की तार के संपर्क में आ गया . वह नीचे गिरने के बाद धू धू कर जल गया.
उसकी मौके पर ही हो मौत हो गई. युवक को जीवित जलते हुए देखकर लोग डर गए और स्टेशन पर अफरातफरी मच गई.