रांची। कोविड टीकाकरण के लिए E-Pass की जरूरत नहीं
- By rakesh --
- 17 May 2021 --
- comments are disable
रांची। कोविड-19 टीकाकरण के लिए E-Pass की आवश्यकता नहीं होगी। टीकाकरण के लिए जाने वाले लाभार्थियों को इससे संबंधित दस्तावेज की मांग किए जाने पर संबंधित मजिस्ट्रेट/ अधिकारियों को दिखाना जरूरी होगा।
दिखाने होंगे यह दस्तावेज
कोविड-19 टीकाकरण के लिए पहला डोज़ लेने वाले व्यक्ति को बुक किए गए स्लॉट से संबंधित दस्तावेज दिखाना जरूरी होगा। साथ ही जो व्यक्ति वैक्सीन का दूसरा डोज़ लेने जा रहे हैं उन्हें पहला डोज़ लेने के बाद पोर्टल से जारी सर्टिफिकेट दिखाना अनिवार्य होगा।
सिर्फ टीकाकरण के लिए ही मान्य होंगे दस्तावेज
टीकाकरण के लिए E-Pass की आवश्यकता नहीं है। इससे संबंधित दस्तावेज दिखाकर टीकाकरण केंद्र तक जाया जा सकता है। यह दस्तावेज सिर्फ टीकाकरण के दिन के लिए ही मान्य होगा दूसरे किसी भी दिन या प्रयोजन के लिए नहीं।
शवयात्रा और चिकित्सा उद्देश्यों के लिए E-Pass जरूरी नहीं
शव यात्रा में शामिल होने वाले लोगों को E-Pass की आवश्यकता नहीं होगी। साथ ही चिकित्सा उद्देश्य और इससे संबंधित कार्य जैसे चिकित्सकीय जांच, शारीरिक जांच, मरीजों को हॉस्पिटल ले जाने हेतु, दवा ले जाने हेतु ईपास की आवश्यकता नहीं होगी।
जिला प्रशासन की अपील
स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के दौरान जिला प्रशासन द्वारा अपील की गई है कि लोग राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पूरी तरह से पालन करें । यात्रा के लिए पास की आवश्यकता नहीं है लोगों से अपील की गई है कि वह निर्धारित संख्या में ही शव यात्रा में शामिल हो।
=========================
? आपकी सुरक्षा आपके हाथ
? कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा घटायें
? फेस मास्क का करें इस्तेमाल
? सोशल डिस्टेंसिंग का करें अनुपालन
? हाथों को साबुन से धोना रखें याद
? खांसी बुखार या सांस लेने में तकलीफ हो तो डॉक्टर से तुरंत संपर्क करें
? ध्यान रखें, लापरवाही न करें