रांची: फ़ीस मामले पर जल्द आदेश जारी करे सरकार- अजय राय
- By admin --
- 20 Jun 2020 --
- comments are disable
-
नो स्कूल नो फ़ीस’ अभिभावकों का अधिकार
-
आंदोलन तेज़ करेगा झारखंड अभिभावक संघ
-
झारखंड अभिभावक संघ का गठन, कमेटी विस्तार जल्द
झारखंड के शिक्षा मंत्री के आदेशों के बाद भी लॉकडाउन की अवधि में निजी स्कूल फ़ीस में राहत नहीं मिली है, जिससे अभिभावक चिंतित हैं। स्कूल प्रबंधन लगातार एसएमएस और फोन कॉल करके अभिभावक को फ़ीस भुगतान करने का दबाव बना रही है।
उक्त बातें झारखंड अभिभावक संघ के संस्थापक अजय राय ने कहीं। राय ने इस आशय पर शिक्षा मंत्री से मुलाक़ात करते हुए अविलंब अभिभावकों के हित में उचित विभागीय आदेश जारी करने का आग्रह किया है। इस विषय पर राज्यस्तरीय आंदोलन का ऐलान भी किया है।
उन्हेंने बताया कि राज्य के विभिन्न जिलों से लगातार स्कूलों द्वारा फ़ीस भुगतान करने का दबाव अभिभावकों पर बनाने की शिकायत मिल रही है। झारखंड अभिभावक संघ ने शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो से मिलकर उचित आदेश जारी करने का निवेदन किया है। इस पर शिक्षा मंत्री ने भरोसा दिलाया कि वे इस मामले में चिंतित हैं और स्वयं निगरानी रख रहे हैं।
शिक्षा मंत्री ने बताया कि स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग ने आदेश ड्राफ़्ट कर उचित परामर्श के लिए विधि विभाग को संचिका भेजी गई है। विधि विभाग से स्वीकृति मिलते ही सरकार के स्तर से स्कूल फ़ीस को लेकर अधिसूचना जारी कर दी जाएगी।इधर निज़ी स्कूलों में व्याप्त वित्तीय भ्रष्टाचार, अभिभावकों का आर्थिक शोषण और स्कूल फ़ीस के मुद्दे पर संघर्ष तेज़ करने के लिए झारखंड अभिभावक संघ ने शुक्रवार को क़ानूनी रूप से निबंधन की प्रक्रिया पूरी कर ली है।
शिक्षा मंत्री से मिलकर अजय राय ने पत्राचार अब झारखंड अभिभावक संघ के बैनर तले कराने की बात कही।साथ ही राय ने कहा कि जल्द राज्य स्तरीय और सभी जिलों में झारखंड अभिभावक संघ की जिला स्तरीय कमेटी की घोषणा कर दी जायेगी। उसके बाद ‘नो स्कूल नो फीस’ आंदोलन को तेज़ किया जाएगा, ताकि अभिभावकों को ज्यादा से ज्यादा वित्तीय राहत मिले।