देवघर: हड़ताली मनरेगा कर्मियों ने मंत्री हाजी हुसैन अंसारी को सौंपा ज्ञापन

झारखंड राज्य मनरेगा कर्मचारी संघ,देवघर का एक प्रतिनिधिमंडल आज मनरेगा कर्मचारियों की चल रहे हड़ताल का सकारात्मक समझौता कर समाप्त करने को लेकर अल्पसंख्यक कल्याण व  निबन्धन विभाग मंत्री हाजी हुसैन अंसारी से उनके आवास पर मुलाकात की एवं 5 सूत्री मांगों को लेकर एक ज्ञापन सौंपा.

उन्होंने कहा कि हम सभी मनरेगा कर्मी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम अंतर्गत ग्राम रोजगार सेवक लेखा सहायक कंप्यूटर ऑपरेटर कनीय अभियंता सहायक अभियंता प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी आदि के पद पर पिछले 12 वर्षों से भी अधिक समय से निष्ठा पूर्वक कार्यरत हैं .

उनकी नियुक्ति सरकारी प्रयोजन एवं पूर्ण वैधानिक प्रक्रिया से आरक्षण रोस्टर का प्लान कर मेघा सूची के आधार पर की गई है अपने जीवन काल का अति महत्वपूर्ण समय मनरेगा के क्रियान्वयन तथा गरीब जनता को सरकार के दिशा निर्देश के अनुसार रोजगार देने में बिता दिया।

मुख्य रूप से झारखंड राज्य में कार्यरत सभी मनरेगा कर्मियों की सेवा को स्थाई करने की मांग मनरेगा कर्मियों के 25 लाख तक का जीवन बीमा एवं 5 लाख का स्वास्थ्य बीमा साथ ही परिवार को 25 लाख का मुआवजा एवं परिवार के सदस्य को अनुकंपा के आधार पर सरकारी नौकरी की मांग की गयी.

सीधे बर्खास्तगी पर रोक लगाने की मांग और सीमित उप समाहर्ता की परीक्षा में बैठने का अवसर देने की मांग के साथ साथ बिहार के तर्ज पर स्वतंत्र इकाई घोषित करते हुए मनरेगा कर्मियों को इनके क्रियान्वयन की संपूर्ण जिम्मेदारी और 5 वर्षों से जमे मनरेगा आयुक्त को हटाने की मांग शामिल है।