एक करोड़ से अधिक मतदाताओं नें मतदाता सूची में अबतक अपना आधार संख्या लिंक कराया

भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली से प्राप्त निदेश के आलोक में राज्य के सभी मतदाताओं के आधार संख्या मतदाता सूची में जोड़ने का कार्य दिनांक 01/08/2022 से संचालित है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री के0 रवि कुमार ने सर्वप्रथम दिनांक 01/08/2022 को अपना आधार संख्या मतदाता सूची में जुड़वाकर इस अभियान का शुभारंभ किया था।
दिनांक 31/08/2022 तक राज्य के लगभग एक करोड़ सत्तर हजार मतदाताओं द्वारा अपना आधार संख्या मतदाता सूची में जोड़ लिया गया है जो अत्यंत ही हर्ष का विषय है एवं राज्य के मतदाता इसके लिए बधाई के पात्र हैं।
झारखण्ड राज्य की मतदाता सूची में कुल 2,42,68,697 मतदाता निबंधित हैं जिनमें से दिनांक 31/08/2022 तक कुल 1,00,70,478 मतदाताओं ने प्रपत्र 6 बी के द्वारा अपना आधार संख्या मतदाता सूची से लिंक करा लिया है। यह कुल मतदाताओं का 41.50 प्रतिशत है।
आधार संख्या लिकिंग के कार्य में अबतक सबसे बेहतर प्रदर्शन राज्य के पाकुड़ जिला ने किया है जहां 63.15 प्रतिशत मतदाताओं का आधार संख्या मतदाता सूची के साथ जोड़ लिया है। 59.92 एवं 59.16 प्रतिशत के साथ गोडडा एवं सरायकेला जिला क्रमशः दूसरे तथा तिसरे स्थान पर हैं।
विधानसभा क्षेत्र के आधार पर 50 ईचागढ़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 66.72 प्रतिशत के साथ प्रथम स्थान पर है। 65.58 एवं 63.23 प्रतिशत के साथ 06 महेशपुर एवं 57 खरसांवा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमशः दूसरे तथा तिसरे स्थान पर हैं।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, झारखण्ड द्वारा उत्कृष्ट कार्य के लिए उक्त सभी जिलों एवं विधानसभा क्षेत्रों के मतदाताओं एवं निर्वाचन के कार्य से जुड़े सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों को बधाई देते हुए अन्य जिलों एवं विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में त्वरित गति से इस कार्य को पूर्ण करने हेतु सहयोग प्रदान करने का अनुरोध सभी संबंधित मतदाओं से किया है।
मतदाताओं द्वारा अपने मतदान केन्द्र के बी0एल0ओ0 से सम्पर्क स्थापित करते हुए प्रपत्र 6 बी में अपना आधार संख्या उपलब्ध कराया जा सकता है। सभी बी0एल0ओ0 द्वारा घर-घर जाकर भी निर्धारित प्रपत्र में आधार संख्या प्राप्त करने की कार्रवाई की जा रही है। मतदाता वोटर हेल्पलाईन एप्प (Voter Helpline App) एवं nvsp.in के द्वारा भी अपना आधार संख्या मतदाता सूची में जोड़ सकते है।
मतदता सूची में जोड़ने हेतु मतदाताओं द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा आधार संख्या पूर्ण रुप से सुरक्षित है तथा इसे किसी स्थान पर संग्रहित अथवा प्रदर्शित नहीं किया जा रहा है । मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा निर्भिक होकर बिना किसी शंका के अपना आधार संख्या मतदाता सूची से जुड़वाने का अनुरोध सभी मतदाताओं से किया गया है।
दिनांक 31.08.2022 तक मतदाता सूची में आधार संख्या जोड़ने के कार्य मे राज्य के कुछ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में अपेक्षाकृत कम प्रगति दर्ज की गई है। राज्य के शहरी क्षेत्रों में विशेष रुप से कम संख्या में आधार संख्या प्राप्त हो पाए हैं। 63 रॉची में -14.22, 49 जमशेदपुर पश्चिम में 16.71, 36 बोकारो में 17.61, 40 धनबाद में 18.66 तथा 64 हटिया विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 18.71 प्रतिशत आधार लिकिंग का कार्य अबतक पूर्ण हो पाया है। इन सभी क्षेत्रों में विशेष रुप से प्रचार-प्रसार तथा स्पेशल कैम्प लगाकर मतदताओं के आधार संख्या लिकिंग का कार्य कराया जा रहा है।