धनबाद में निर्माणाधीन रेलवे अंडरपास के धंसने से 4 श्रमिकों की मौत
- By rakesh --
- 13 Jul 2022 --
- comments are disable
झारखंड के धनबाद जिले में निर्माणाधीन रेलवे अंडरपास धंसने से वहां काम कर रहे चार श्रमिकों की मौत हो गई। धनबाद रेल मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अखिलेश पांडेय ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि धनबाद रेलमंडल के धनबाद-सिंदरी रेलखंड पर स्थित प्रधानखंता रेलवे स्टेशन के समीप छताकुली गांव के पास अंडरपास का निर्माण कार्य चल रहा था और मंगलवार रात लगभग साढ़े नौ बजे जैसे ही एक मालगाड़ी पास से गुजरी, अंडर पास की मिट्टी धंस गई जिसमें चार मजदूरों की दबकर मौत हो गई। उन्होंने बताया कि बुधबार सुबह लगभग साढ़े 10 बजे सभी शव बरामद कर लिए गए। रेलवे ने मृतकों के परिजन को मुआवजा देने की घोषणा की है। मुआवजे के तौर पर प्रति परिवार 20 लाख रुपये दिए जाएंगे।
दुर्घटना में मारे गये श्रमिकों की पहचान निरंजन महतो (45), पप्पू कुमार महतो (40), विक्रम कुमार महतो (30) और सौरभ कुमार डिबर के रूप में की गयी है। सभी निकटवर्ती कुलही गांव के रहने वाले थे। इस घटना से ग्रामीण आक्रोशित थे!