दबोचा गया भाकपा माओवादी संगठन का नक्सली

पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने की कारवाई

गिरिडीह: कोरोना महामारी ने आम जनजीवन पर ब्रेक लगा रखा है पर झारखण्ड राज्य में ,,नक्सली अपनी उपस्थिति दर्ज़ कराने के लिए कहीं न कहीं, कोई न कोई घटना को अंजाम ज़रूर देते हैं  पर इसबार इनकी मंसूबो पर पानी उस वक़्त फिर गया जॉब गुप्त सूचना के आधार पर गिरिडीह पुलिस और सीआरपीएफ 7वीं बटालियन की संयुक्त टीम ने भाकपा माओवादी संगठन के एक नक्सली दबोच लिया है। गिरफ्तार नक्सली राकेश मरांडी बताया जा रहा है।

पुलिस और सीआरपीएफ 7वीं बटालियन की संयुक्त अभियान

आपको बता दे कि गिरिडीह के पुलिस कप्तान  को सूचना मिली थी कि भाकपा माओवादी संगठन के कुछ नक्सली भेलवाघाटी थाना क्षेत्र में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में है। जानकारी मिलते ही पुलिस और सीआरपीएफ के संयुक्त टीम गठित की गई जिसमें सीआरपीएफ सातवीं बटालियन के सहायक कमांडेंट अजय कुमार और  भेलवाघाटी थाना प्रभारी मोहम्मद जलालुद्दीन खान, के नतृत्व में टीम ने संबंधित स्थल पर छापामारी की। पुलिस को देखते ही नक्सली भागने लगे। इसी क्रम में सुरक्षाबलों ने एक नक्सली को खदेड़ कर पकड़ लिया।

कई मामलों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की

पूछताछ में उसने चिरूडीह एवं कुलमंगरी के पास नदी में हो रहे पुल निर्माण कार्य में लगे मजदूरों के साथ मारपीट की घटना सहित अन्य कई मामलों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। पकड़े गए नक्सली ने अन्य कई महत्वपूर्ण जानकारियां पुलिस को दी। जिसके आधार पर आगे की कार्यवाही की जा रही है। बीते महीने भाकपा माओवादी नक्सली के जोनल कमेटी सदस्य सिद्धू कोड़ा के देहांत के बाद अब राकेश मरांडी की गिरफ्तारी से नक्सलियों के मंसूबों पर एक बड़ा आघात पहुंचा है।