सेना की जमीन घोटाले में होंगे कई खुलासे, ईडी की कार्रवाई तेज !
- By rakesh --
- 23 Apr 2023 --
- comments are disable
रांची के बरियातू रोड में सेना के कब्जे वाली 4.55 एकड़ और चेशायर होम रोड में एक एकड़ जमीन की खरीद-बिक्री के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है। ईडी ने कोलकाता स्थित रजिस्ट्री कार्यालय के दस्तावेजों की फारेंसिक जांच करवाई है। इसमें जमीन माफिया की करतूत और फर्जीवाड़े का राज दीमकों ने खोल दिया है।
पता चला है कि भूमि माफिया ने वर्ष 1932, 1933 और 1948 के दस्तावेजों में हेरफेर की है। जमीन के स्वामित्व में भी छेड़छाड़ की गई है। फॉरेंसिक जांच में पाया गया है कि 88 साल पुराने लैंड रिकार्ड के लगभग सभी पन्नों में दीमकों ने सूक्ष्म छेद कर दिए हैं। कुछ शब्द ऐसे मिट चुके हैं कि पढ़ पाना भी मुश्किल है। लेकिन, असली दस्तावेजों के बीच-बीच में कुछ पेज बैक डेट से जोड़े गए हैं, जो सही सलामत हैं। उनमें छेद भी नहीं हैं और लिखावट भी ठीक है।