संदेशखाली में जो कुछ हुआ सिर शर्म से झुक जाएगा’, ममता पर बरसे मोदी !

संदेशखाली में जो कुछ हुआ सिर शर्म से झुक जाएगा’, बंगाल में ममता बनर्जी सरकार पर बरसे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज संदेशखाली में महिलाओं के ऊपर हुए अत्याचारों को लेकर पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार को जमकर घेरा. पीएम मोदी ने बारासात की रैली में राज्य की टीएमसी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, ‘इसी धरती पर टीएमसी के राज्य में माताओं-बहनों पर अत्याचार हुआ है. संदेशखाली में जो कुछ भी हुआ इस पर किसी का भी सिर शर्म से झुक जाएगा. लेकिन यहां की सरकार पर कोई फर्क नहीं पड़ता. बंगाल की सरकार आरोपी को बचाने के लिए पूरी शक्ति लगा रही है.’

TMC के नेता बहन-बेटियों पर अत्याचार कर रहे हैं: मोदी

पीएम मोदी ने ये भी कहा, ‘ममता बनर्जी के राज में घोर पाप हुआ है. बहनों-बेटियों पर टीएमसी के नेता जगह-जगह अत्याचार कर रहे हैं. टीएमसी को केवल अपने नेताओं पर भरोसा है लेकिन माताओं बहनों पर भरोसा नहीं है. यहां की माताओं बहनों में आक्रोश है. टीएमसी के माफिया राज को ध्वस्त करने के लिए बहनें बेटियां निकाल चुकी है. टीएमसी सरकार कभी-भी बहन बेटियों को सुरक्षा नहीं दे सकती है.’

‘बीजेपी ने रेप पीड़ितों के लिए किया फांसी का प्रावधान’

पीएम मोदी ने कहा, ‘टीएमसी सरकार बंगाल की महिलाओं के गुनाहगार को बचा रही है. टीएमसी अपने अत्याचारी नेता को बचाने की कोशिश कर रही है. बीजेपी ने रेप के आरोपियों के लिए फांसी की भी सजा का प्रावधान किया है. बीजेपी सरकार ने महिला हेल्पलाइन बनाई है. लेकिन टीएमसी सरकार बंगाल में इसे लागू नहीं होने नहीं दे रही है. टीएमसी सरकार महिलाओं का कभी भला नहीं कर सकती. लेकिन अब टीएमसी के माफियाराज को खत्म करने के लिए नारी शक्ति निकल पड़ी है.’