यंगस्टर्स की जोड़ी का रांची में कमाल, जीत तक ले गए गिल-जुरेल

यंगस्टर्स की जोड़ी का रांची में कमाल, भंवर में फंसी टीम को जीत तक ले गए गिल-जुरेल, इंग्लैंड के खिलाफ जीती टेस्ट सीरीज; 3-1 से अजेय बढ़त

भारत ने इंग्लैंड को रांची टेस्ट मैच में पांच विकेट से हराकर टेस्ट सीरीज पर कब्जा कर लिया. भारतीय टीम एक समय संकट में थी और उसके पांच विकेट गिर गए थे. ऐसे में शुभमन गिल और ध्रुव जुरेल की जोड़ी ने
नाबाद पार्टनरशिप करके भारत को जीत दिलाई.

टीम इंडिया ने रांची में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 5 विकेट से हरा दिया है. भारतीय टीम ने इसी के साथ ही इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज को एक मैच बाकी रहते ही जीत लिया और 3-1 से अजेय बढ़त बना ली. पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच 7 से 11 मार्च तक धर्मशाला के HPCA स्टेडियम में खेला जाएगा. भारत को रांची टेस्ट मैच जीतने के लिए चौथी पारी में 192 रनों का टारगेट मिला था. भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने कोई अनहोनी नहीं होने दी और 61 ओवर में 5 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया और धमाकेदार अंदाज में जीत दर्ज कर ली. टीम इंडिया ने इस तरह रांची टेस्ट के चौथे दिन ही अंग्रेजों को पटखनी दे दी. भारतीय टीम के लिए दूसरी पारी में शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 52 रन बनाए.