चाईबासा नक्सली मुठभेड़ में घायल बच्चे का सफल
- By rakesh --
- 20 Oct 2023 --
- comments are disable
बम ब्लास्ट की स्प्लिंटर 14 वर्षीय बच्चे के गर्दन में लगी और स्पाइनल कॉर्ड हुई डैमेज सीआरपीएफ के जवानों ने हेलीकॉप्टर से पहुंचाया रिम्स , न्यूरो सर्जरी के डॉक्टर्स ने किया इसका सफल ऑपरेशन I
13 अक्टूबर के शाम को चाईबासा निवासी 14 वर्षीय बच्चा अपने गांव में टहल रहा था तभी सीआरपीएफ और नक्सली के बीच मुठभेड़ हुई ,और ब्लास्ट होने की वजह से स्प्लिंटर (मेटल के छोटे टुकड़े )बच्चों के गर्दन में पीछे से जा लगी Iयह जख्म इतना गहरा था की स्प्लिंटर बाल और अन्य फॉरेन बॉडी गर्दन की हड्डी को तोड़ती हुई ,स्पाइनल कॉर्ड को भी डैमेज कर दिया जिससे बच्चा का दोनों हाथ और पैर में पैरालिसिस आ गई Iस्पाइनल कॉर्ड की झिल्ली तथा कॉर्ड डैमेज होने की वजह से सीएस एफ बाहर आ रही थी I
सुबह सीआरपीएफ के जवानों ने हेलीकॉप्टर से रिम्स पहुंचाया,सारे जांच प्राइमरी ट्रीटमेंट और स्थिति नियंत्रित होने के उपरांत ,आज डॉक्टर प्रोफेसर सीबी सहायके नेतृत्व में हमने इसका सफल ऑपरेशन किया I इस ऑपरेशन में न्यूरो सर्जरी विभाग से डॉक्टर आनंद प्रकाश ,डॉ सौरभ बेसरा ,डॉ दीपक डॉ विकास कुमार डॉ रवि डॉ मयंक एनेस्थीसिया विभाग के डॉ प्रियंका डॉ अर्चना डॉ हरिस डॉ संगीता डॉ सादाब ओटी स्टाफ और नर्स में सुनील मंटू प्रभात विनीता आदि शामिल रहे Iमरीज को अभी ऑपरेशन के उपरांत वेंटिलेटर पर रखा गया है ताकि स्पाइनल कॉर्ड की सूजन कम हो सके I