रांची। सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड के साथ समय पर झारखंड का परीक्षाफल हो प्रकाशित

मुख्यमंत्री  का स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग को निर्देश दिए

रांची। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कोविड-19 महामारी से उत्पन्न परिस्थितियों को देखते हुए झारखंड एकेडमिक कॉउन्सिल की वार्षिक माध्यमिक और इंटरमीडिएट परीक्षा- 2021 को रद्द करने का निर्णय लिया है । चूंकि, सीबीएसई और आईसीएसई और कई अन्य राज्यों के द्वारा 10वीं और 12वीं की परीक्षा रद्द करने के साथ परीक्षा फल के प्रकाशन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। ऐसे में झारखंड बोर्ड से पंजीकृत विद्यार्थियों के हित में आवश्यक होगा कि अन्य सभी बोर्ड के साथ ही अथवा उसके कुछ दिन पहले या तुरंत बाद झारखंड बोर्ड का परीक्षा फल प्रकाशन सुनिश्चित हो, इसे लेकर मुख्यमंत्री ने स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग को अहम निर्देश दिए हैं , ताकि महाविद्यालय में शुरू होने वाली नामांकन प्रक्रिया में झारखंड बोर्ड के विद्यार्थियों को किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े ।