बोकारो। योगी मॉडल झारखंड में भी, लव जिहाद के आरोपी के घर पर चला बुलडोजर !
- By rakesh --
- 21 Sep 2022 --
- comments are disable
वीडियो बनाकर कर रहा था ब्लैकमेल
बोकारो। बोकारो में लव जेहाद के एक मामले में हिंदू लड़की से धर्म और नाम छुपा कर शादी करने के बाद वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने और अपने साथियों को सौंपने के आरोपी आरजू मल्लिक के माराफारी थाना क्षेत्र के आजाद नगर स्थित घर पर आज प्रशासन ने बुलडोजर चलाया। फरार आरोपी आरजू मल्लिक के घर की पहले ही न्यायालय के आदेश के बाद कुर्की जब्ती हो चुकी है। इसी मामले में चास अनुमंडल पदाधिकारी के न्यायालय में अतिक्रमण वाद के तहत उसके घर पर पुलिस और मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में बुलडोजर चलाया गया। इस दौरान पुलिस की भारी तैनाती की गई थी। लोग प्रशासन की इस कार्रवाई को नजदीक से देख रहे थे।
बताते चले कि आरोपी आरजू मलिक के खिलाफ चास महिला थाने में पीड़ित युवती ने केश दर्ज करवाई थी जिसमे पीड़ित द्वारा आरोप लगाया गया था कि आरोपी ने उसे जबरन स्वामी सहजानंद महाविद्यालय के गेट के पास से उठाकर ले जाकर कोऑपरेटिव कॉलोनी के एक मकान में नाम बदलकर जबरन उसके साथ शादी की थी।
नाम बदलकर की थी शादी
आरोपी आरजू ने वर्ष 2021 में बोकारो में रह रही लड़की से पहले नाम बदलकर प्यार किया. जिसके बाद उसे बहला फुसलाकर कर कोआपरेटिव के एक कमरे में ले गया. जहां पहले से पंडित बुलाकर रखा गया था. और उस लड़की से जबरन शादी कर ली.इसके बाद लड़की को अन्य साथियों को सौंप दिया और उसका वीडियो बना लिया. लड़की के साथ लगातार सामूहिक दुष्कर्म होता रहा. दष्कर्म का वीडियो भी बनाया गया तथा लड़की को ब्लैकमेल कर धमकी देता रहा. बाध्य होकर युवती ने चास महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई. जिस मामले में एक पंडित समेत पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. जब यह मामला दर्ज कराया गया था तब से आरोपी आरजू मल्लिक जो मुख्य आरोपी बताया जा रहा है वो फरार चल रहा है। मौके पर मौजूद मजिस्ट्रेट प्रदीप एक्का ने कहा कि कोर्ट के आदेश के बाद कार्रवाई की गई है।