
IRCTC से होगी रेल टिकटो की ऑनलाइन बुकिंग
- By admin --
- 11 May 2020 --
- comments are disable
शाम चार बजे से होगी रेल टिकटो की ऑनलाइन बुकिंग,
सभी बुकिंग काउंटर रहेंगे बंद। सिर्फ एप और वेबसाइट से से ही होगी बुकिंग
कोविद 19 महामारी के करीब दो महीने के बाद लॉकडाउन 3 में भारत सरकार ने कुछ यात्री ट्रेनों को चलाने का फैसला किया है। आज यानी 11 मई 2020 को शाम चार बजे इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) की वेबसाइट और रेल कनेक्ट एप से 15 ट्रेनों के लिए बुकिंग शुरू होगी और कल यानी 12 मई से ट्रेनें चलेंगी। सरकार के इस एलान के बाद दिल्ली में बसे दूसरे राज्य के लोगो के चेहरे पर ख़ुशी की लहार देखी जा सकती है
बुकिंग सिर्फ ऑनलाइन ही होगी, सभी बुकिंग काउंटर रहेंगे बंद ।
आइये अब आपको बताते हैं की ये 15 ट्रेनें नई दिल्ली से कहाँ-कहाँ के लिए रवाना होंगी। तेज़ रफ़्तार नॉन स्टापेज
रेल नई दिल्ली से डिब्रूगढ़, अगरतला, हावड़ा, पटना, बिलासपुर, रांची, भुवनेश्वर, सिकंदराबाद, बंगलूरू, चेन्नई, तिरुवनंतपुरम, मडगांव, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद और जम्मू तवी तक जाएंगी। इनमें वापसी यात्रा भी शामिल होगी। इन ट्रेनों में केवल एसी कोच होंगे और इसका किराया राजधानी ट्रेनों के समान होगा। कोरोना महामारी के मद्देनज़र यात्रिओ की सुख सुविधा के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का भी खास ख्याल रखा जाएगा
सबरंग समाचार की आप से अपील
कोरोना का कोई इलाज नहीं इसलिए घर में रहें सुरक्षित रहें सोशल डिस्टेंसिंग बना कर रहे
- ख़ुद का बचाव ही दूसरों का बचाव है
- सोशल डिस्टेंसिंग का करें अनुपालन
- कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा घटायें
- हाथों को साबुन से धोना रखें याद
- खांसी बुखार या सांस लेने में तकलीफ हो तो डॉक्टर से तुरंत संपर्क करें
- ध्यान रखें, लापरवाही न करें।
- ★ ज़िला कंट्रोल रूम-1950
- ★ हेल्पलाइन नंबर-1075,181
- ★ टोल फ्री चिकित्सकीय सलाह-104
- ★ टोल फ्री एंबुलेंस सेवा- 108
- ★ अंतरराष्ट्रीय कॉल सेंटर-11-23978046
- ★ DPM-9431103012
- ★ Epidemiologist-0651-221561
- & 7903782859