लॉकडाउन 3 में चलने वाली ट्रैनो की समय सारणी
- By admin --
- 11 May 2020 --
- comments are disable
कब और कहां से चलेगी ट्रेन, कितनी जगह रुकेगी?
रेलवे ने जारी की पूरी लिस्ट
कोरोना वायरस के संकट और देश में लागू लॉकडाउन की वजह से थमी हुआ रेल का चक्का एक बार फिर घूमने को तैयार है. मंगलवार से एक बार फिर रेल सेवा शुरू हो रही है. रेल मंत्रालय की ओर से दिल्ली से शुरू होने वाली सभी 15 ट्रेनों की टाइमिंग जारी कर दी है. ये ट्रेनें देश के अलग-अलग 15 शहरों में जाएंगी और जोड़ी के हिसाब से चलेंगी. आज शाम 6 बजे के बाद से इन ट्रेनों के टिकटों की बुकिंग शुरू हो जाएगी.
1. दिल्ली से हावड़ा
रेलवे की ओर से जो शेड्यूल जारी किया गया है, उसके अनुसार दिल्ली से बंगाल के हावड़ा के लिए रोजाना ट्रेन चलेगी. 12 तारीख को हावड़ा से शाम 4.50 पर ट्रेन रवाना होगी, जो अगले दिन 10 बजे पहुंचेगी. वहीं दिल्ली से शाम को 4.55 पर ट्रेन रवाना होगी और 9.55 पर हावड़ा पहुंचेगी.
बीच में ये ट्रेन धनबाद, गया, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज और कानपुर सेंट्रल पर रुकेगी
2. दिल्ली से राजेंद्र नगर
बिहार के राजेंद्र नगर से दिल्ली के लिए शाम को सात बजे ट्रेन रवाना होगी जो अगले दिन पहुंचेगी, वहीं दिल्ली से ट्रेन शाम को 5.15 पर रवाना होगी जो शाम को पहुंचेगी. ये ट्रेन पटना जंक्शन, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, कानपुर सेंट्रल पर रुकेगी.
3. नई दिल्ली से डिब्रूगढ़
नई दिल्ली से डिब्रूगढ़ के लिए शाम 4 बजकर 10 मिनट पर ट्रेन रवाना होगी. वहीं वापसी की ट्रेन 14 तारीख को डिब्रूगढ़ से 8.35 पर रवाना होगी. ये ट्रेन बीच में दीमापुर, गुवाहाटी, न्यू जलपाईगुरी, कटिहार, बरौनी, दानापुर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, प्रयागराज, कानपुर सेंट्रल में रुकेगी.
ट्रेन और स्टेशन में एंट्री तभी मिलेगी. इनमें मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना, कन्फर्म टिकट ही होना जरूरी है.
रेलवे की इस वेबसाइट पर टिकट बुक हो सकते हैं… www.irctc.co.in
लिस्ट देखते वक्त इन बातों का ध्यान रखें..
– जिन स्टेशन पर रेड मार्क है, वहां पर ट्रेनें नहीं रुकेंगी.
– दिल्ली में सिर्फ नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से ही ट्रेन मिलेगी.
– सभी ट्रेनों को स्पेशल ट्रेन का नाम-नंबर दिया गया है.
नई दिल्ली से जम्मू तावी, 12 तारीख को 8.40 पर रवाना. लुधियाना में स्टोपेज
जम्मू तावी से नई दिल्ली, 13 तारीख को 7.40 पर रवाना. लुधिया में स्टोपेज
बेंगलुरू से नई दिल्ली,12 तारीख को 8 बजे रवाना, अनंतपुर, गुंतकल, सिकंदराबाद, नागपुर, भोपाल, झांसी में स्टोपेज
नई दिल्ली से बेंगलुरू,14 तारीख को 8.45 बजे रवाना, अनंतपुर, गुंतकल, सिकंदराबाद, नागपुर, भोपाल, झांसी में स्टोपेज
तिरुवनंतपुरम से नई दिल्ली (मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार), 7.15 पर रवाना, एर्नाकुलम, कोझिकोडे, मंगलुरु, मडगांव, पनवेल, वडोदरा, कोटा में स्टोपेज
नई दिल्ली से तिरुवनंतपुरम (मंगलवार, बुधवार, रविवार), 10.55 पर रवाना, एर्नाकुलम, कोझिकोडे, मंगलुरु, मडगांव, पनवेल, वडोदरा, कोटा में स्टोपेज
चेन्नई सेंट्रल से नई दिल्ली (शुक्रवार, रविवार) 06.05 पर रवाना, विजयवाड़ा, वरंगल, नागपुर, भोपाल, झांसी, आगरा में स्टोपेज
नई दिल्ली से चेन्नई सेंट्रल (बुधवार, शुक्रवार) 3.55 पर रवाना, विजयवाड़ा, वरंगल, नागपुर, भोपाल, झांसी, आगरा में स्टोपेज
बिलासपुर से नई दिल्ली (सोमवार, गुरुवार) 2 बजे रवाना, रायपुर, नागपुर, भोपाल, झांसी में स्टोपेज
नई दिल्ली से बिलासपुर (मंगलवार, शनिवार) 3.45 बजे रवाना, रायपुर, नागपुर, भोपाल, झांसी में स्टोपेज
रांची से नई दिल्ली (गुरुवार, रविवार)
नई दिल्ली से रांची (बुधवार, शनिवार)
मुंबई सेंट्रल से नई दिल्ली 5 बजे रवाना, वडोदरा-रतलाम-कोटा में स्टोपेज
नई दिल्ली से मुंबई सेंट्रल 4.24 पर रवाना, वडोदरा-रतलाम-कोटा में स्टोपेज
अहमदाबाद से नई दिल्ली 5.40 पर रवाना, पालनपुर, अबु रोड, जयपुर, गुड़गांव में स्टोपेज
नई दिल्ली से अहमदाबाद 7.55 पर रवाना, पालनपुर, अबु रोड, जयपुर, गुड़गांव में स्टोपेज
अगरतला से नई दिल्ली (सोमवार) 6.30 पर रवाना, बादरपुर, गुवाहाटी, न्यू जलपाईगुरी, बरौनी, पाटलिपुत्र, दीन दयाल उपाध्याय में स्टोपेज
नई दिल्ली से अगरतला (बुधवार) 7.50 पर रवाना, बादरपुर, गुवाहाटी, न्यू जलपाईगुरी, बरौनी, पाटलिपुत्र, दीन दयाल उपाध्याय में स्टोपेज
भुवनेश्वर से नई दिल्ली 09.30 पर रवाना, खड़गपुर, मुरी, बोकोरो सिटी, गया, पंडित दीन दयाल, कानुपर सेंट्रल में स्टोपेज
नई दिल्ली से भुवनेश्वर 5.05 पर रवाना, खड़गपुर, मुरी, बोकोरो सिटी, गया, पंडित दीन दयाल, कानुपर सेंट्रल में स्टोपेज
नई दिल्ली से मडगांव (शुक्रवार, शनिवार)
मडगांव से नई दिल्ली (सोमवार, रविवार)
सिकंदराबाद से नई दिल्ली (बुधवार)
नई दिल्ली से सिकंदराबाद (रविवार)
आपको बता दें कि आज शाम 4 बजे से इन ट्रेनों की बुकिंग शुरू हुई थी पर अत्यधिक लोड बढ़ जाने के बाद और कुछ कारणवश 6 बजे शाम से शुरू हुई . और बुकिंग चालू हो सकी। अब मंगलवार से सभी ट्रेनें चलना शुरू होंगी. गृह मंत्रालय की ओर से कुछ नियमों को बताया गया है, जिनका पालन करना जरूरी है तभी ट्रेन और स्टेशन में एंट्री मिलेगी. इनमें मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना, कन्फर्म टिकट ही होना जरूरी है.
सबरंग समाचार की आप से अपील
कोरोना का कोई इलाज नहीं इसलिए घर में रहें सुरक्षित रहें सोशल डिस्टेंसिंग बना कर रहे
- ख़ुद का बचाव ही दूसरों का बचाव है
- सोशल डिस्टेंसिंग का करें अनुपालन
- कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा घटायें
- हाथों को साबुन से धोना रखें याद
- खांसी बुखार या सांस लेने में तकलीफ हो तो डॉक्टर से तुरंत संपर्क करें
- ध्यान रखें, लापरवाही न करें।
- ★ ज़िला कंट्रोल रूम-1950
- ★ हेल्पलाइन नंबर-1075,181
- ★ टोल फ्री चिकित्सकीय सलाह-104
- ★ टोल फ्री एंबुलेंस सेवा- 108
- ★ अंतरराष्ट्रीय कॉल सेंटर-11-23978046
- ★ DPM-9431103012
- ★ Epidemiologist-0651-221561
- & 7903782859